योगी वर्सेस ओवैसी: हैदराबाद नगर निगम चुनाव में सियासी संग्राम हुआ तेज
ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की 150 सीटों के लिए सियासी संग्राम की जंग योगी वर्सेस ओवैसी तक पहुंच चुकी है
नगर निगम चुनाव जीतने के लिए बीजेपी भी जोर लगा रही है, और इस सियासी जंग को और धार देने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आज हैदराबाद का दौरा करेंगे|
गृहमंत्री अमित शाह सुबह हैदराबाद के भाग्य लक्ष्मी मंदिर में पूजा के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे|
हैदराबाद में CM योगी
हैदराबाद में बीजेपी के स्टार प्रचारक CM योगी आदित्यनाथ ने भी रोड शो किया जिसमे सड़क पर भारी भीड़ देखने को मिली| क्रेन से काफिले पर पुष्प वर्षा हो रही थी और रोड शो आगे बढ़ता जा रहा था|
रोड शो के दौरान योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथ में भगवा रंग के कपड़े से ढका हुआ माइक पकड़ा हुआ था|
दूसरी तरफ भाजपा की इस तरह की किलेबंदी देख ओवैसी ने भी पलटवार किया, कि वे ना तो योगी से डरते हैं, और ना ही चायवाले से… इसके अलावा उन्होंने बीजेपी को चैलेंज देते हुए कहा, कि हो सके तो प्रधानमत्री से भी एक रैली करवा ही लो|