येल शेल्बिया: दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की, लियोनल मेसी के साथ भी कर चुकी हैं काम
येल शेल्बिया ने टीसी कैंडलर की सालाना लिस्ट में 100 सबसे खूबसूरत चेहरों की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है|
19 साल की इंस्टाग्राम मॉडल येल का जन्म इजरायल में एक यहूदी परिवार में हुआ था| 16 साल की उम्र से ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी, और फिर एक स्थानीय फोटोग्राफर के कहने पर एक फोटो शूट में भाग लिया जिसके बाद येल का मॉडलिंग करियर शुरू हो गया|
अरबपति ब्रैंडन कोर्फ को कर रही हैं डेट
अभी की बात करें, तो येल अमेरिका के अरबपति बिजनेसमैन सम्नर रेडस्टोन के पोते ब्रैंडन कोर्फ को डेट कर रही हैं|
बता दें, येल ने काइली जेनर के स्किन रेंज प्रोडक्ट्स के लिए मॉडलिंग भी की है, और इसके अलावा वे सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के साथ भी काम कर चुकी हैं|
एक इंटरनेशनल वेबसाइट के साथ बातचीत में येल ने कहा, कि कई बार तो उन्हें अपने लुक्स के लिए काफी ट्रोल भी होना पड़ता है|
उनके मुताबिक, मुझे लोगों का काफी सपोर्ट और और प्यार मिलता है, और मैं काफी हैरान थीं, जब मुझे पता चला कि मैंने इस टाइटल को हासिल कर लिया है, क्योंकि मुझे खुद पता ही नहीं था, कि मैं इस बार भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा हूँ|
इस लिस्ट में येल का स्थान साल 2017 में 14वां था, तो वहीं 2018 में वे तीसरे स्थान पर पहुंच गई थीं, और वहीं फिर 2019 में वह एक पायदान ऊपर पहुंचते हुए दूसरे नंबर पर आने में कामयाब हो गई थीं| मालूम हो, कि ब्रिटिश फिल्म क्रिटिक टीसी कैंडलर इन अवॉर्ड्स के फाउंडर हैं|