दुनिया का सबसे मनहूस पार्क, जहां हो चुकी हैं इस देश के दो प्रधानमंत्रियों की हत्या
दुनिया का सबसे मनहूस पार्क: आपने वैसे तो आपने दुनिया के खूबसूरत गार्डन पार्क आदि के बारे में सुना और पढ़ा होगा, लेकिन शायद ही आपने आज तक किसी ऐसे बाग या गार्डन के बारे में सुना होगा|
आज हम आपके एक ऐसे ही गार्डन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे दुनिया का सबसे मनसूस गार्डन का दर्ज़ा मिला है| क्योंकि, इस गार्डन में उसी देश के दो प्रधानमंत्रियों की हत्या हो चुकी है|
पाकिस्तान का कंपनी बाग
कंपनी बाग नाम का यह पार्क पाकिस्तान के रावलपिंडी में स्थित है, और इसी पार्क में 16 अक्टूबर 1951 को पाकिस्तान के प्रथम प्रधानमंत्री लियाकत अली खान की हत्या कर दी गई थी, जब वह इसी पार्क में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे|
बता दें, कि पाकिस्तान में पहली राजनीतिक हत्या लियाकत अली खान की ही हुई थी| इसलिए इस पार्क को लियाकत पार्क भी कहा जाता है|
इसके बाद साल 2007 में इसी पार्क में पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की भी हत्या कर दी गई, और जिसके बाद यहां के लोग इस पार्क को मनसूस पार्क बोलने लगे|
हालांकि, यहाँ साफ़ कर दें कि जब बेनजीर भुट्टो की वहां हत्या की गईं, तब वह प्रधानमंत्री नहीं बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री हो चुकी थीं|
बता दें, कि फिलहाल यह पार्क भले ही दुनिया का मनहूस पार्क हो लेकिन फिर भी इसकी खूबसूरती के चर्चे दुनियाभर में होते हैं|