दुनिया की सबसे तीखी मिर्च, इस शख्स ने इसे खाकर बनाया अनोखा विश्व रिकार्ड
दुनिया की सबसे तीखी मिर्च के बारे में यह बात सुनकर आप हैरान हो रहे होंगे, कि कि आखिर एक मिर्च खाने से मौत कैसे हो सकती है। लेकिन ये बात सच है कि मिर्च खाने से मौत भी हो सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि सामान्य मिर्च के मुकाबले रीपर काली मिर्च 1500 गुना ज्यादा तीखी होती है।
हाल ही में कनाडा के रहने वाले शख्स ने महज 10 सेकेंड में तीन रीपर काली मिर्च को खाकर खुद के बनाए हुए पहले गिनीज विश्व रिकॅार्ड को तोड़ दिया है।
कनाडा के माइक जैक
माइक जैक ने सिर्फ 9.72 सेकेंड्स में 3 काली मिर्च का सेवन कर नया विश्व रिकार्ड बना दिया है। दरअसल, रीपर मिर्च इतनी अधिक तीखी होती है, कि एक रीपर मिर्च का सेवन करने से ही आदमी को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत भी आ सकती है।
सबसे हैरानी की बात यह है, कि एक रीपर काली मिर्च को एक बार में खा जाने से गला पूरी तरह से सूख जाता है, और यहां तक की उल्टियां भी हो सकती हैं। इसके अलावा आपके गर्दन और सिर में दर्द भी हो सकता है।
ऐसा कई दिनों तक रह सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, रीपर काली मिर्च का सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक हो सकता है।
इस एक रीपर काली मिर्च का सेवन करने से दिमाग की नसें तक सिकुड़ सकती हैं, और इसके साथ इस मिर्च को खाने से मुंह में जलन, आंखों से लगातार पानी आना, छाती में जलन, पेट में भयानक दर्द, तेज बुखार, जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।
बता दें, कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने सोशल मीडिया पर कनाडा के माइक जैक का रीपर काली मिर्च का सेवन करते हुए वीडियो शेयर किया है। जिसमे माइक को महज 9.72 सेकेंड्स में तीन काली मिर्च का सेवन करते हुए देखा जा सकता है|