आज से इन स्मार्टफोन्स में काम नहीं करेगा WhatsApp सपोर्ट और अपडेट
1 जनवरी 2021 यानी आज से इन स्मार्टफोन्स में WhatsApp का सपोर्ट बंद होने वाला है|
WhatsApp के मुताबिक, iOS 9 से पुराने वर्जन वाले आईफोन और Android 4.0.3 वर्जन से पुराना सॉफ्टवेयर वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन में 1 जनवरी 2021 से WhatsApp का सपोर्ट मिलना बंद हो जाएगा|
हालांकि, दुनिया में काफी कम ही लोग हैं, जो अब भी इतने पुराने वर्जन के सॉफ्टवेयर वाला स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं, इसलिए WhatsApp के इस कदम से ज्यादा यूजर्स प्रभावित नहीं होंगे|