वाट्सएप का नया अपडेट, कस्टम वॉलपेपर्स और कई नए फीचर्स शामिल
वाट्सएप के इस अपडेट के बाद अब मौजूदा एप डूडल वॉलपेपर्स में नए कलर्स भी दिए गए हैं|
इसके अलावा टेक्स्ट और ईमोजी के ज़रिए अब स्टिकर्स भी सर्च किए जा सकते हैं, मतलब अब आप ईमोजी से उसी थीम का स्टिकर्स भी सर्च कर सकते हैं|
हर चैट में अलग वॉलपेपर्स लगा सकेंगे, सेटिंग्स में ये ऑप्शन वॉलपेपर सेक्शन में ही उपलब्ध होगा| अपडेट के साथ यह वाला एक फ़ीचर लोगों को थोड़ा पसंद आ सकता है|
इसके अलावा आप अलग वॉलपेपर्स को डार्क और लाइट थीम के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं| जिससे अगर फ़ोन को डार्क मोड पर रखते हैं, तो चैट वॉलपेपर डार्क होंगे, हालांकि नॉर्मल मोड ये नॉर्मल रहेंगे|
World’s Health Organisation का together at home स्टिकर पैक अब इस अपडेट के साथ एनिमेटेड स्टिकर के तौर पर आ गया है|
Facebook ने कहा है, कि ये अपडेट iOS यूज़र्स के लिए जारी किया जा रहा है| हालाँकि, कुछ यूज़र्स को ये फीचर पहले से ही दिया जा चुका है|
आखिर में वाट्सएप से जुड़े दूसरे नए फीचर्स की बात करें तो, Whatsapp ने हाल ही में Disappear फीचर दिया है| इस फीचर को ऐनेबल करने के लिए आपको कॉन्टैक्ट पर टैप करके स्क्रॉल करना है, यहां आप Disappearing Message के फीचर को ऐनेबल कर सकते हैं|