टेम्पररी ईमेल क्या है, Temporary Email ID कैसे बनाये ?
Temporary (Disposable) Email: आज कल जिस तरह इंटरनेट का विस्तार बढ़ रहा है, वैसे नए-नए स्पैमिंग के किस्से भी आए दिन देखने या सुनने को मिलते हैं| यहाँ तक की आपके पर्सनल मेल पर भी स्पैम लिंक आदि देखने को मिलते होंगे|
अब बात करते हैं, कि आखिर यह स्पैम लिंक हमे क्यू आते रहते हैं| दरअसल, जब भी हम किसी वेबसाइट पर हम अपना अकाउंट बनाते है, तो वहां पर हम पर्सनल ईमेल देते है, जिसके बाद उस साइट का मेल सर्वर आपके ईमेल पर स्पैम ईमेल भेजना शुरू कर देता है|
यदि आप इससे बचना चाहते है तो इस समस्या का समाधान है, Disposable Email जो की कुछ ही देर के लिए होती है, तो चलिए विस्तार से जानते है की क्या है यह सुविधा?
Temporary Email क्या है?
अब जैसा इसका नाम वैसा ही काम मतलब यह कुछ समय के लिए वाला ईमेल है, यह एक प्रकार का फेक या फिर डिस्पोजेबल मेल होता है जिसका इस्तेमाल आसान भाषा में कहें तो अपने काम निपटने से है|
आमतौर पर 10 मिनट से 1 घंटा तक की इसकी समय सीमा हो सकती है| यह उस वेबसाइट पर निर्भर करता है, जिस साईट का इस्तेमाल करते है| तो अब चलिए जानते है, की टेम्प ईमेल कैसे बनाते है ।
Temporary Email कैसे बनाये?
टेम्पररी ईमेल एक प्रकार से Fake Email id बनाना बेहद ही आसान प्रोसेस है, जिसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे|
Step 1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए किसी एक Temporary Email Generator Site को कॉपी करके अपने ब्राउजर में ओपन करें|
https://temp-mail.org
https://tempail.com/
https://www.fakemail.net/
Step 2. अब साइट ओपन होते ही आपको एक यूनिक ईमेल एड्रेस मिलेगा जिसको कॉपी कर लेना है|
आप अब उस मेल को जहाँ भी यूज़ करना चाहते है, कर सकते हैं| ध्यान रहे कि किसी प्रकार की वेरिफिकेशन मेल के लिए उस पेज को ओपन करके रखना है| इसी पेज पर आपको Temporary मेल बॉक्स भी मिल जायेगा, जहाँ आपको उस ईमेल एड्रेस पर आये हुए सभी मेल देखने को मिल जायेंगे|