अजीबो-गरीब चोरी: गहनों के साथ मकान मालिक की बेटी लेकर फरार हो गए चोर
बिहार के गोपालगंज जिले से अजीबो-गरीब चोरी का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर इलाके में हर कोई हैरान रह गया है|
स्थानीय मीडिया के अनुसार, पिछले रविवार की रात चोर घर में चोरी करने के इरादे से घुसे. सबसे पहले तो उन्होंने गहने और कीमती सामान पर अपना हाथ साफ किया|
नाबालिग बेटी को लेकर नौ दो ग्यारह
यहाँ तो कोई नई बात नहीं हुई क्योकिं चोर हैं, चोरी करने आये थे, लेकिन, सबसे हैरानी की बात यह रही, कि चोर जाते-जाते अपने साथ-साथ मकान मालिक की नाबालिग बेटी को लेकर भी रफूचक्कर हो गए|
इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, और इसके बाद जिले के थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई|
स्थानीय थाने की पुलिस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची, वहीं, पुलिस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है|
थाना प्रभारी के मुताबिक, यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लगता है, हालांकि हमने चोरी के सामान के साथ लड़की के गायब होने की एफआईआर लिखी है|
दरअसल, एफआईआर में परिजनों ने आरोप लगाया, कि घर के कीमती सामान के साथ उनकी बेटी लापता है, और इसके लिए परिजनों ने पड़ोस के ही एक युवक को आरोपी बनाया है|
पुलिस के अनुसार, जिस युवक को आरोपी बताया जा रहा है, उसका पीड़ित परिजनों के साथ पहले से ही जमीनी विवाद चल रहा है|
पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, और मामले की छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी|