वायरल इंडिया: केक समझ amazon से मंगवाए गोबर के उपले, खाकर दिया ऐसा रिव्यू
वायरल इंडिया: आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग से हर कोई परिचित है, लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी ट्रेंडिंग स्टोरी लेकर आए हैं, जिसे जानकार आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि एक व्यक्ति ने ऑनलाइन शॉपिंग से गाय के गोबर के उपले मंगवाए और उन्हें केक की तरह खाकर उसका रिव्यू भी दिया|
गौरतलब है, उपलों का उपयोग पूजा पाठ, हवन सामग्री, वातवरण शुद्ध रखने में होता है, लेकिन एक शख्स ने इनका इस्तेमाल भूख मिटाने के लिए के लिए किया|
रिव्यू सोशल मीडिया में हो रहा वायरल
बता दें, कि यह अजीब तरह का रिव्यू एक ट्विटर यूजर डॉक्टर संजय अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके बाद अब ये स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और लोग इस पर बेहद फनी रिएक्शन दे रहे हैं|
उपले खाने के बाद इस यूजर ने साइट पर रिव्यू में इसके स्वाद के बारे में भी विस्तार से बताया और सलाह भी दी है|
रिव्यू में साफ़ लिखा है, कि “यह बहुत बुरा था, जब मैने इसे खाया, घास जैसा और मिट्टी जैसा स्वाद आ रहा था, और इसको खाने के बाद मुझे लूज मोशन हो गए| मेरा इसके निर्माता से आग्रह है इनको बनाते वक्त थोड़ा साफ-सफाई का ध्यान दें और इसमें स्वाद और कुरकुरेपन पर ध्यान रखें.”
ट्विटर यूजर डॉक्टर संजय अरोड़ा की पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों के बहुत ही आश्चर्यजनक कमेंट आ रहे हैं| किसी ने लिखा कि यहां कुछ भी हो सकता है, तो किसी ने लिखा “हां भाई, सही में इनको कुरकुरेपन पर भी ध्यान देना चाहिए.”