उर्वशी रौतेला की ड्रेस की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, आ सकती है एक लग्जरी गाड़ी
उर्वशी रौतेला की ड्रेस: आमतौर पर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और अपने नए-नए पोस्ट और वीडियो से अपने फैन्स को इंटरटेन करती रहती हैं|
हाल ही में उर्वशी ने एक ड्रेस 31 दिसंबर को न्यू ईयर पार्टी में पहनी, जिसे देखकर फैन्स के होश उड़ गए, और उर्वशी की इस ड्रेस को लोगों ने खूब पसंद किया।
डिजाइनर माइकल सिनको ने किया था डिजाइन
इस खास ड्रेस की बात करें तो, रेड कलर का बैकलेस गाउन था, जिसमे उर्वशी बेहद स्टाइलिश नजर आ रही थीं।
बता दें, कि मशहूर पैशन डिजाइनर माइकल सिनको ने इस ड्रेस को डिजाइन किया था, और जिसे बनाने में तकरीबन 150 घंटे लगे थे। वहीं, अब बात इस ड्रेस की कीमत की कर ली जाए तो आपको जानकर हैरानी होगी कि इस ड्रेस की कीमत 32 लाख रुपए है।
अभी हाल-फिलहाल की बात करें, तो उर्वशी रौतेला जल्द हिंदी सिनेमा की के गाने एक लड़की भीगी-भागी सी के रीमेक में डांस करती हुई नज़र आएंगीं, जिसकी अभी हाल ही में उन्होंने ब्लैक कलर की स्टाइलिश ड्रेस में सेट से एक फोटो भी शेयर की है।