ड्रग्स लेते रंगे हाथों पकड़ी गईं ‘देवों के देव महादेव’ में काम कर चुकी प्रीतिका चौहान
खबर है कि, NCB ने टीवी एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान को एक ड्रग पेडलर से ड्रग्स लेते हुए गिरफ्तार किया है|
बता दें, कि वो सावधान इंडिया और देवों के देव महादेव जैसे मशहूर टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं|
फिलहाल, प्रीतिका और फैजल ( ड्रग पेडलर) को 5 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में रखा गया है| प्रीतिका की जमानत याचिका पर सुनवाई सोमवार को की जाएगी|
दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद एन सी बी हरकत में है| और अभी भी लगातार सेलेब्रिटीज़ पर नज़र बनाये हुए है|
इस केस में NCB के अधिकारी मुंबई के वर्सोवा की दो जगहों पर बिलकुल सादे कपड़ों में गए थे|
इस पुरे ऑपरेशन के दौरान एनसीबी ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है|