द कपिल शर्मा शो: कपिल आखिर क्यों शादी के दौरान स्टेज से भाग गए थे?
आज की तारीख में एक्टर कपिल शर्मा भारत के सबसे कामयाब कॉमेडियन्स में से एक हैं। हाल ही में कपिल ने द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड के दौरान अपनी और गिन्नी चतरथ की शादी को लेकर खुलासा किया।
जिसमे उन्होंने बताया, कि क्यों वह स्टेज से उठकर अचानक भाग गए थे और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था।
गौरतलब है, कि दिसंबर 2018 में कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ संग सात फेरे लिए थे।
राज बब्बर और जया प्रदा शो में मेहमान
बता दें, कि अभी हाल ही में राज बब्बर और जया प्रदा अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए मेहमान बनकर शो में पहुंचे।
जहां कपिल ने राज बब्बर से पूछा- रैली में स्पीच देने से पहले आप स्टेज को पर्सनली चेक करते हैं, क्या यह बात सच है?
जिसके जवाब में राज बब्बर कहते हैं, आमतौर पर स्टेज ज्यादा लोगों को संभाल नहीं सकता है, जिसकी वजह से टूट भी जाता है, और इस डर से मैं रैली में आने से पहले स्टेज चैक करता हूं।
इस पर कपिल ने भी रोचक वाकया शेयर करते हुए कहा, कि मैं आपकी इस बात से सहमत हूं, क्योंकि मेरी शादी में भी कई लोग स्टेज पर चढ़ गए थे, और मैं कमरे में भाग गया था और बहुत देर तक बाहर नहीं आया।