प्रेमी ने प्रेमिका को किया प्रपोज, खुशी में पहाड़ से फिसला लड़की का पैर और नीचे जा गिरी
प्यार में पड़े दो लोगों में जब प्रेमी ने प्रेमिका को किया प्रपोज तो किसी रोमांटिक मूवी का कोई सीन आँखों के सामने आना नॉर्मल है, लेकिन ऑस्ट्रिया में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका को प्रपोज करना बहुत भारी पड़ गया|
दरअसल, प्रपोजल की खुशी में प्रेमिका का पैर फिसल गया, और वो पहाड़ी से 600 फुट नीचे गहरी खाई में जा गिरी|
ऑस्ट्रिया के कारिन्थिया इलाके की घटना
जानकारी के मुताबिक, यह घटना ऑस्ट्रिया के कारिन्थिया इलाके की है, जहां एक प्रेमी ने जैसे ही अपनी प्रेमिका को प्रपोज किया, लड़की ने खुशी में जैसे ही सिर हिलाया इसी दौरान उसका पैर फिसल गया|
27 दिसंबर को यह घटना हुई थी, और यह कपल एक दिन पहले ही पहाड़ पर ट्रेकिंग करने आया था|
सौभाग्य से बच गई युवती
राहत की बात यह रही कि 600 फुट नीचे गिरने के बाद भी युवती बच गई, क्योंकि भारी बर्फबारी के कारण नीचे बर्फ जमी हुई थी, जिससे उसे ज्यादा चोट नहीं आई|
वहीं दूसरी तरफ प्रेमिका को बचाने के लिए युवक भी कूद गया था, जिसकी वजह से लड़के का एक पैर टूट गया|
खबर के मुताबिक, पहाड़ से गिरने के बाद महिला एक झील के पास बेहोश पड़ी हुई थी, वहां के एक पर्यटक ने इसकी जानकारी सुरक्षाकर्मियों को दी|
दोनों प्रेमी प्रेमिका का उसके बाद हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया, और अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल दोनों ही खतरे से बाहर हैं|
घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, “दोनों बेहद भाग्यशाली थे! अगर चट्टानों पर बर्फ जमी ना होती, तो पता नहीं इसका परिणाम कुछ और ही होता|