फिल्म तेजस: कंगना रनौत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात
कंगना रनौत और उनकी टीम ने रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अपने आने वाली फिल्म तेजस को लेकर की|
इस मुलाकात की जानकारी कंगना ने खुद ट्वीट कर दी है, और तस्वीरें भी शेयर की हैं| इन तस्वीरों में वह अपनी टीम के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलते हुए नजर आ रही हैं|
ट्विटर पर कंगना ने लिखा, “आज रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह का आशीर्वाद लिया और तेजस की स्क्रिप्ट साझा की|
इसके बाद वायुसेना के साथ भी स्टोरी शेयर की, और जरूरी अनुमति मांगी गई| जय हिंद”.
बता दें, अपनी अपकमिंग मूवी ‘तेजस’ में कंगना रनौत एक फाइटर पायलट की भूमिका में नजर आएंगी|
साल 2016 में महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में शामिल करने वाली भारतीय वायु सेना देश की पहली डिफेंस फोर्स थी|
यह फिल्म इसी ऐतिहासिक घटना से प्रेरित है, और इस फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा डायरेक्ट कर कर रहे हैं|
अभी हाल ही में वह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘थलाइवी’ की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं|