तारक मेहता का उल्टा चश्मा: नेपोटिज्म पर अब ‘जेठालाल’ ने दिया बड़ा बयान
इंडियन टेलीविज़न के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना ही रहता है|
शो पर रोज़ नए ट्विस्ट देखने को मिल जाते हैं, इसके साथ ही इस शो पर दिखाए जाने वाले किरदारों की भी शानदार फैन फॉलोइंग है|
शो के सबसे फेमस किरदारों में से एक जेठालाल यानी एक्टर दिलीप जोशी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं, और अपने इंटरव्यूज में वो अक्सर कई मुद्दों पर बात करते दिखाई देते हैं| उन्होंने हाल ही में नेपोटिज्म पर भी खुल कर अपनी राय जाहिर की है|
ये हमारा कल्चर है
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने नेपोटिज्म के मुद्दे पर खुल कर अपनी राय जाहिर की है|
एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए बताया है, कि उन्हें अपने करियर में कभी नेपोटिज्म का सामना नहीं करना पड़ा है|
नेपोटिज्म पर प्रतिक्रिया देते हए दिलीप जोशी बोले, ये हमारा कल्चर है, हमारी संस्कृति है| कोई व्यापारी है, और उसने अपना काम-धंधा जमाया है, तो उसका बेटा अपने पिता के धंधे में शामिल होना चाहता है, तो वे निश्चित रूप से उसे ज्वाइन करेगा ही करेगा|
अगर कोई टैलेंटेड है, तो उसे भी मौका ज़रूर मिलना चाहिए, भले ही उसका फिल्मी बैकग्राउंड से कोई नाता हो या नहीं. ये इंडस्ट्री सबको मौका देती है’.