अनुराग कश्यप और पायल घोष मामले पर तापसी पन्नू ने दिया बड़ा बयान
अभी हाल ही में अभिनेत्री पायल घोष ने निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। तब से निर्माता अनुराग कश्यप को बॉलीवुड की तरफ से अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
खासतौर पर बॉलीवुड की महिला एक्ट्रेसेज से, इस मामले पर निर्माता को सपोर्ट करने वालीं महिलाओं की लिस्ट काफी लंबी है। इसमें कल्कि, स्वरा, राधिका, फराह, ऋचा, हुमा कुरैशी और तापसी पन्नू आदि नाम शामिल हैं।

इस मामले पर तापसी ने एक इंग्लिश वेबसाइट को दिए अपने इंटरव्यू में खुल कर बात करते हुए कहा है कि अगर अनुराग कश्यप पर लगे योन शोषण के आरोप साबित होते हैं तो वे उनके साथ अपने सारे संबंध तोड़ देंगी।
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अनुराग ने कभी किसी के लिए कुछ भी बुरा नहीं कहा, भले ही वह व्यक्ति उनको पसंद ना करता हो। अनुराग शुरू से ही महिलाओं की बहुत इज्जत करते हैं।
तापसी ने आगे कहा कि अनुराग की फिल्मों के सेट्स पर महिलाएं भी पुरुषों के बराबर काम करती हैं। बात यह है कि, अगर किसी का यौन शोषण किया गया है तो मामले की जांच होने दीजिए, सच सबके सामने आ ही जाएगा।

तापसी ने बड़ी बात बोलते हुए कहा कि, अगर अनुराग पर लगे आरोप साबित होते हैं तो वे पहली इंसान होंगी जो उनसे अपने सारे संबंध खत्म कर देंगी।
बता दें, अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। पायल ने कहा था कि अनुराग ने उनके साथ जबरदस्ती की थी। कंगना ने भी इस मामले पर खुलकर पायल के समर्थन में आईं और अनुराग पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।