सनी लियोनी ने कंगना रनौत के पॉर्न स्टार वाले बयान पर दिया यह जबाब
आपको याद होगा अभी कुछ समय पहले का कंगना और उर्मिला का ट्विटर वॉर जिसमे सनी लियोनी का नाम आया था
कंगना ने उर्मिला को जबाब देने के बाद एक ट्वीट भी किया था उसमे कंगना ने लिखा था- एक लेखक को सिर्फ इसलिए लिंच कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने ये कह दिया था कि सनी लियोनी को एक रोल मॉडल की तरह नहीं देखा जा सकता. कुछ झूठे फेमिनिस्ट को इस बात से दिक्कत थी कि सनी को पॉर्न स्टार क्यों कहा गया.
अब कंगना के उसी ट्वीट पर सनी लियोनी ने भी रिएक्ट किया है. सनी लियोनी ने कंगना रनौत का नाम लिए बिना ही लिखा. सनी के मुताबिक कंगना उनके बारे में कुछ ना जानते हुए भी सबसे ज्यादा बोल रही हैं.

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सनी लियोनी लिखती हैं- ये कितना मजेदार है कि आप लोगों के बारे में सबसे ज्यादा वहीं लोग बोलते हैं जिन्हें आपके बारे में सबसे कम पता होता है.
इंस्टाग्राम पर सनी के फैन्स इस समय उनका सपोर्ट करते दिख रहे हैं, एक्ट्रेस का इस मुद्दे पर खुद का वचाब करना और कंगना पर निशाना साधना सभी को पसंद भी आ रहा है.
अब सनी के इस बयान पर कंगना रनौत कैसे रिएक्ट करती हैं, यह देखना वाकई में दिलचस्प होगा. बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों ने कंगना पर निशाना साधा लेकिन,कंगना ने सभी का बेबाकी से जबाब दिया है.