दुनिया का अजीबोगरीब देश, जहां बेटी से ही शादी कर सकता है पिता
दुनिया का अजीबोगरीब देश जहां ज्यादातर कानून शरिया पर आधारित है, जानकारी के लिए बता दें, साल 2013 में यहां का सबसे भयानक कानून पास हुआ था, जिसके तहत पिता अपनी गोद ली हुई बेटी से शादी कर सकता है|
ईरान में अनोखा नियम
मजलिस कहे जाने वाले इस नियम के पीछे तर्क था, कि इससे 13 साल की लड़कियों को अपने पिता के ही सामने हिजाब पहनने से आजादी मिल जाएगी|
दरअसल, ईरान में 13 साल या इससे ज्यादा उम्र की गोद ली हुई बेटी को पिता के सामने हिजाब पहनना पड़ता है|
मजलिस के मुताबिक, इसी हिजाब से छुटकारा दिलाने के लिए लड़कियों को घर में पिता से शादी का अजीबोगरीब नियम बनाया गया|
शादी के लिए पिता के सामने 2 शर्तें
बता दें कि, ऐसी शादी के लिए पिता के सामने 2 शर्तें होती हैं| पहली शर्त के मुताबिक, बेटी की उम्र 13 साल या इससे ज्यादा होनी चाहिए, और दूसरी कि पिता को जाहिर करना होता है, कि यह काम वह बेटी की भलाई के लिए कर रहा है| हालांकि, सोशल मीडिया और सोशल एक्टिविस्ट ने इस कानून का भी जमकर विरोध किया|
दरअसल, इस्लामिक क्रांति के बाद इस देश में यहां की महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी गईं|
हैरान करने वाली बात तो यह है, कि यहां पर औरतों को मैदान में जाकर फुटबॉल मैच देखने की अनुमति नहीं थी|
इसके पीछे इस्लामिक धार्मिक गुरुओं का तर्क था, कि औरतों को मर्दों वाले खेल देखने से बचना चाहिए, लेकिन, फुटबॉल प्रेमी सहर खोडयारी की खुदकुशी के उपरांत ईरान को झुकना पड़ा|