उत्तेजना बढ़ाने वाली दवाई इंटरकोर्स के दौरान बिलकुल न खाएं, स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे
दुनियाभर में बहुत से लोग आजकल उत्तेजना बढ़ाने वाली दवाई सेक्स पावर और स्टेमिना बढ़ाने के लिए दवाइयां खाते हैं|
एक जानकारी के अनुसार, वियाग्रा जैसी उत्तेजना वर्धक दवाइयों के इस्तेमाल से कुछ समय के लिए सेक्स पावर और टाइमिंग तो बढ़ जाती है, लेकिन, शरीर पर इससे घातक साइड इफेक्ट पड़ते हैं| एक स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है|
वियाग्रा का लगातार सेवन खतरनाक
वियाग्रा पर टर्की में हुए इस शोध में सामने आया, कि वियाग्रा खाने से सेक्स की टाइमिंग बढ़ जाती है. लेकिन, इस दवाई से आंखों पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है|
बता दें, टर्की में हुए इस शोध में 15 लोगों को इसमें शामिल किया गया था, और पहली बार इन सभी मरीजों ने 100 mg वियाग्रा का सेवन किया था|
शोध के मुताबिक, इसके बाद देखा गया कि इन सभी लोगों में आंखों से संबंधित कोई न कोई दिक्कत आनी शुरू हो गई, किसी को कम दिख रहा था तो किसी की आंख में लाइट चुभ रही थी| इसी तरह इस गोली का साइड इफेक्ट 2 दिन तक देखने को मिला|
आंखों की रोशनी जाने का खतरा
इस रिसर्च में शामिल डॉक्टरों के मुताबिक, अगर आप डॉक्टर की सलाह के बाद कम मात्रा में उत्तेजना बढ़ाने वाली दवाई वियाग्रा का सेवन करते हैं, तो भी इसके साइड इफेक्ट हो सकते हैं|
उनके अनुसार, वियाग्रा का लगातार अधिक सेवन इंसान को अंधा भी बना सकता है|