साउथ की एडल्ट स्टार की बायोपिक है ऋचा चड्ढा की फिल्म Shakeela
इस क्रिसमस पर ऋचा चड्ढा की शकीला रिलीज़ हो रही है, जो साउथ की एडल्ट स्टार शकीला की जिंदगी पर आधारित है|
इस फिल्म में शकीला के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातों के बारे में दिखाया जाएगा|
पहले मार्च में रिलीज़ होनी थी फिल्म
बता दें, पहले ये फिल्म इस साल के मार्च में ही रिलीज़ हो जानी थी, लेकिन कोरोनावायरस के चलते सिनेमाघर बंद हुए, और फिर लॉकडाउन लग जाने के चलते इसकी रिलीज़ आगे टल गई|
अब 25 दिसंबर को इस फिल्म को रिलीज़ किया जा रहा है, ये फिल्म एक साथ 3-4 लैग्वेज में रिलीज़ होने जा रही है|
आपको बता दें, कि शकीला एक अभिनेत्री होने के साथ साथ मॉडल भी थीं, जिन्होंने 1995 में जब वो केवल 18 साल की थीं, तो उन्होंने प्लेगर्ल में सपोर्टिंग रोल किया था, अपने छोटे से करियर में उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की 250 फिल्मों में काम किया|