हैदराबाद में शूटिंग कर रहे अभिनेता सोनू सूद का वीडियो इंटरनेट पर हो रहा वायरल
अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग के चलते हैदराबाद में हैं| लेकिन, यहां भी सोनू लोगों की मदद करने में पीछे नहीं हैं|
हैदराबाद में भी रोज़ाना कई जरूरतमंद लोग उनके पास मीलों दूर से आ रहे हैं| सोनू के इसी सेवार्थ काम को देख साउथ डायरेक्टर रमेश बाला ने उनका एक वीडियो शेयर किया है|

सोनू ने भी रमेश के इसी वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा – ‘कभी कभी भगवान आपको इंसानों तक पहुंचने के लिए दूत के तौर पर चुनते हैं|
दरअसल, रमेश बाला ने सोनू के जिस वीडियो को शेयर किया है उसमें एक व्यक्ति को सोनू के पैर छूते भी देखा जा सकता है|
इस वीडियो में हर कोई सोनू के पास अपनी परेशानी लेकर आ रहा है तो दूसरी ओर अभिनेता भी बड़े नम्र भाव से सबको सुन रहे हैं|
बता दें, एक्टर सोनू सूद अब देश और विदेश में अपनी इसी सेवा भावना की वजह से काफी पॉपुलर हो गए हैं|
उन्होंने लॉकडाउन के समय में मजदूरों की घर वापसी से लेकर विदेशों से लोगों की भारत वापसी तक करवाई थी|
सोनू आज भी ट्विटर के माध्यम से लोगों की परेशानी सुनते और पूरा करते हैं|
कई नामचीन लोगों ने उनके इसी काम को पब्लिसिटी स्टंट भी कहा था लेकिन, सोनू ने बेबाकी अंदाज़ से उन सब की बोलती बंद कर दी थी |