एक निश्चित संख्या के कारण इस प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन के लिए 2 दिन की चल रही वेटिंग
मुंबई: महाराष्ट्र के इस प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन के लिए एक निश्चित संख्या होने के कारण भक्तों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है| ऐसे में मंदिर से से होने वाली आय के भरोसे रहने वाले दुकानदार भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं|
बता दें, शिर्डी साई धाम के आस-पास हजार से ज्यादा दुकानें हैं, और कई हजार लोग हैं जो दर्शन के लिए आने भक्तों से जुड़े और और उनसे होने वाली कमाई पर आश्रित हैं|
लोकल दुकानदारों के मुताबिक, ट्रस्ट की तरफ से केवल कुछ हजार भक्तों को ही दर्शन की अनुमति दी जा रही है| हमारी मांग है कि कम से कम 20 हजार भक्तों को दर्शन करने की इज़ाज़त होनी चाहिए| ताकि हम अपने परिवार का पेट तो भर सकें
दरअसल, साई दरबार को 6000 भक्तों के दर्शन की मंजूरी के साथ खोला गया था, जिसे गुरूवार को बढ़ाकर 9000 कर दिया गया| संस्थान के अनुसार, भक्तों की संख्या जरूरी इंतजामों के देखते हुई बढ़ाई जाएगी|
गौरतलब है, कि साईं बाबा के दर्शन के लिए अभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है, उसमें टोकन के आधार पर भक्तों का नंबर आता है| दर्शन की सिमित संख्या को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है, कि वेटिंग के लिए आपको कितना इंतज़ार करना पड़ेगा|