शारदा चिटफंड घोटाला: CBI ने SC में दायर की अवमानना याचिका, ममता की बढ़ी मुश्किलें
शारदा चिटफंड घोटाला पश्चिम बंगाल में एक बार फिर राजनीतिक पारा बढ़ा सकता है|
दरअसल, सीबीआई ने चिटफंड घोटाले में सुप्रीम कोर्ट में एक अवमानना याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया है, कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री राहत कोष से तारा टीवी के कर्मचारियों को नियमित रूप से 23 महीने तक भुगतान किया गया|
सीएम राहत कोष से भुगतान
सीबीआई के मुताबिक, सीएम राहत कोष से नियमित रूप से राशि का भुगतान किया गया, और कथित तौर पर ये राशि मीडिया कंपनी के कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए दी गई, जो शारदा ग्रुप ऑफ कंपनीज का हिस्सा थी|
सीबीआई ने कहा है कि एक निजी मीडिया कंपनी को भुगतान किए जाने की जांच के लिए अक्टूबर, 2018 को एक पत्र पश्चिम बंगाल मुख्य सचिव को लिखा गया, लेकिन इसके बावजूद राज्य सरकार ने अधूरे उत्तर दिए|
2014 में SC ने सीबीआई को सौंपी जांच
बिधाननगर पुलिस आयुक्त के रूप में कुमार के 2013 के कार्यकाल में इस घोटाले का खुलासा किया गया था|
बता दें, इस घोटाले की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी का कुमार भी हिस्सा थे. इससे पहले SC ने 2014 में सीबीआई को जांच सौंप दी थी|