फिल्म पठान के लिए शाहरुख खान का नया लुक इंटरनेट पर हो रहा वायरल
फिल्म पठान के लिए शाहरुख खान का नया लुक हाल ही में यशराज फिल्म स्टूडियो के बाहर नज़र आया| इस दौरान शाहरुख खान को लंबे बाल और फ्रेंच दाढ़ी में स्पॉट किया गया|
शाहरुख की यह तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है| बता दें, कि शाहरुख खान ने अपनी नई अपकमिंग फिल्म पठान पर काम शुरू कर दिया है| बता दें, उनके फैंस इस फिल्म को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं|
शाहरुख ने एक सफेद टी शर्ट और साथ में काले रंग का लोअर पहना हुआ है| उनका ये लुक बहुत ही शानदार लग रहा है|
शाहरुख लम्बे बालों में बिलकुल अलग ही लग रहे हैं, फ़िल्मी सूत्रों की माने तो यह लुक उन्होंने फिल्म पठान के लिए तैयार किया है|
बताया जा रहा है, कि फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी को-स्टार दीपिका पादुकोण नजर आएंगी|
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जॉन अब्राहिम भी होंगे. लेकिन अभी इस फिल्म का ऐलान शाहरुख ने खुद नहीं किया|
इससे पहले शाहरुख खान चेन्नई एक्सप्रेस, ओम शांति ओम, हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों में दीपिका के साथ काम कर चुके हैं, और उनकी ये फिल्में हिट भी रही थीं|
शाहरुख खान को आखिरी बार साल 2018 में फिल्म जीरो में देखा गया था| इसके बाद यह पहला मौका है, जब शाहरुख किसी बॉलीवुड फिल्म में काम कर रहे है|