इस मेगा बजट फिल्म में फिर एक साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगे शाहरुख और सलमान
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म पठान में शाहरुख और सलमान खान दोनों एक साथ दिखाई देंगे|
फ़िल्मी सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म में सलमान को कैमियो रोल दिया जाएगा, लेकिन वो मुख्य किरदारों के बराबर महत्वपूर्ण होगा|
गौरतलब है कि पहले इस मूवी के साथ शाहरुख, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण का नाम जोड़ दिया गया था, लेकिन अब तस्वीर साफ हो चुकी है|
सोशल मीडिया पर एक बार फिर शाहरुख और सलमान का साथ आना इन दोनों के फैन्स को काफी उत्साहित कर रहा है|
अभी तो सिर्फ अटकलों का बाजार गर्म है, लेकिन, अगर यह खबर हकीकत बन जाती है तो फैन्स की लॉटरी लगना तय है|
इससे पहले आपको याद होगा, शाहरुख की “जीरो में सलमान ने कैमियो निभाया था| वहीं दूसरी तरफ शाहरुख ने भी सलमान की “ट्यूबलाइट में कैमियो किया था|
ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या सलमान अपने अजीज दोस्त की फिल्म के साथ जुड़ते है या नहीं?
बता दें, कि फिल्म ‘पठान को यशराज बैनर तले बनाया जा रहा है| इस फिल्म को काफी बड़े स्केल पर बनाने की योजना पर काम चल रहा है|
दरअसल, इस फिल्म के जरिये बॉलीवुड के किंग खान ‘शाहरुख खान पूरे दो साल बाद बड़े पर्दे वापसी करने जा रहे हैं| इसलिए, इस मूवी को लेकर दर्शकों में उत्साह होना लाज़मी है|