सीरियल किसर इमरान हाशमी ने लिया किसिंग से रिटायरमेंट, ये बताई वजह
सीरियल किसर इमरान हाशमी वैसे तो इस बारे में कई दफा अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं, मगर इस बार उन्होंने अपनी इस छवि को कोरोना के साथ जोड़ कर बताया है, कि वे अब वे सीरियल किसर नहीं हैं|
यह तो हम सब जानते हैं, कि एक्टर इमरान हाशमी को बॉलीवुड का सीरियल किसर कहा जाता है, उन्होंने कई सारी फिल्मों में किसिंग सीन्स दिए जिसके बाद उनका ये नाम पड़ा|
बॉलावुड हंगामा से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, कि वे अब वे सीरियल किसर नहीं हैं| इसके अलावा उन्होंने अपने करियर और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में भी खुल कर बात की|
कोरोना काल और इमरान
इस बारे में उन्होंने बात करते हुए मजाकिया अंदाज में बताया कि- अब मैं पहले की तरह नहीं हूं. इस कोरोना काल में तो बिल्कुल नहीं. मैं अब रिटायर हो चुका हू…
इस इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया, कि वे अपनी ये इमेज लिए वे कोस्टार के साथ एक कन्फर्ट लेवल पर कैसे पहुंचते हैं?
इसके जवाब में वे कहते हैं, हां एक कन्फर्ट लेवल बहुत जरूरी है. मैं ऐसे फिल्म सेट का भी हिस्सा रहा हूं जहां पर एक्टर एक-दूसरे से ज्यादा क्लोज नहीं रहते थे, ऐसी स्थिति में बहुत बोरियत महसूस होती है|
मैं फिल्म सेट पर अक्सर केजुअल रहने की कोशिश करता हूं, मैं हंसी-मजाक पसंद करता हूं, और यह चीज काम भी करती है| इससे आपके सामने वाले को कन्फर्ट फील होता है, वरना नए कलाकारों के लिए फिल्म सेट काफी भयानक हो जाते हैं|