सपना चौधरी ने मां बनने के बाद स्टेज पर दी अपनी पहली डांस परफॉरमेंस
हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी ने अक्टूबर में बेबी ब्वॉय को जन्म देने के बाद सपना ने स्टेज पर पहली बार वापसी की है। अपने इस डांस का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
वीडियो शेयर करते हुए सपना ने मजेदार कैप्शन भी डाला है , ”स्वागत नहीं करेंगे दोबारा हमारा?”। गौरतलब है कि, मां बनने के बाद सपना की यह पहली परफॉर्मेंस है।
बता दें, सपना ने करवा चौथ के मौके पर भी अपनी कुछ फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इनमें सपना को मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने देखा गया।
मालूम हो, कि सपना चौधरी ने इस साल के शुरुआत में ही हरियाणा के सिंगर वीर साहू से शादी कर ली थी। लेकिन, उनकी शादी की खबर बाहर तब आई जब सपना चौधरी मां बन गईं| जिसकी वजह से दोनों को सोशल मीडिया ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा था।
सपना ने खुद की एक ग्लैमरस फोटो के साथ एक पोस्ट लिखी, जिसमे ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया गया था| सपना ने लिखा, “मैंने लोगों को अपने काम से जवाब दिया है। फालतू की बात सुनना और बोलना दोनों ही मेरी आदत नहीं। इंतजार करो और देखते रहो।”