सपना चौधरी के माँ बनने पर लोगों के अश्लील कमेंट्स का पति वीर साहू ने दिया ऐसा जबाब
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अभी हाल ही में एक बेटे की माँ बनी हैं। उन्होंने जनवरी में हरियाणवी सिंगर वीर साहू से शादी की थी। सपना के मां बनने की खबर का पता लगते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।
वीर साहू ने खुद फेसबुक पर इस खबर की पुष्टि पर मुहर लगाई। फेसबुक लाइव के दौरान लोगों द्वारा किए जा रहे अश्लील कमेंट्स पर साहू ने नाराजगी भी जताई।
वीर साहू ने कहा, ‘मैंने और सपना ने अपनी मर्जी से शादी की थी| इसमें लोगों को क्या एतराज होना चाहिए है। मैं एक साधारण इंसान हूं और मुझे किसी तरह की पब्लिसिटी नहीं चाहिए।
सपना चौधरी की माँ बनने की खबर का कुछ लोग मजाक उड़ा रहे हैं| अगर किसी में हिम्मत हो तो मुझे कुछ कहकर बताओ। लोग कह रहे हैं कि शादी के बारे में बताया नहीं, बिना शादी के बच्चा कैसे हो गया। मैं पूछता हूं कि मैं भला किसी को क्यों बताऊं।’

कौन है वीर साहू
वीर साहू को हरियाणा का बब्बू मान भी कहा जाता है। साहू हिसार के जमींदार परिवार से सम्बन्ध रखते हैं। सपना चौधरी को गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ गाने से लोकप्रियता मिली थी। उसके बाद उन्होंने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था।
एक समय सपना चौधरी स्टेज शो करने के लिए 3100 रुपए लेती थी| लेकिन अब एक शो के 2 से 3 लाख रुपए चार्ज करती हैं, और महीने में 20 से ज्यादा दिन शो होते हैं।