सना खान वर्सेस सोफिया हयात: सना से तुलना पर भड़कीं सोफिया हयात
सना खान वर्सेस सोफिया हयात: अपनी शादी से कुछ समय पहले ही सना ने खुद में बदलाव करने शुरू कर दिए थे|
सना ने अचानक शोबिज छोड़ने की घोषणा कर दी, और अपने सारी बोल्ड तस्वीरें भी सोशल मीडिया एकाउंट से हटा दीं|
वहीं इस बीच कुछ ट्रोल्स सना खान की तुलना एक्ट्रेस रह चुकीं सोफिया हयात से भी कर दी| सोफिया को जब इसके बारे में पता चला तो वो हैरान रह गईं, और गुस्से में उन्होंने ट्रोल्स की जमकर क्लास लगाई|
2016 में सोफिया ने छोड़ा था ग्लैमर वर्ड
2016 में सोफिया हयात ने अचानक ग्लैमर वर्ड छोड़ नन बनने का फैसला किया था|
इसके बाद सोफिया ने अपना नाम बदल कर गाइया सोफिया मदर कर लिया था| लेकिन कुछ ही समय के बाद उन्होंने अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करनी शुरू कर दीं| जिस पर उस समय काफी विवाद भी हुआ था|
वहीं आजकल सोशल मीडिया पर ट्रोल्स भी सना खान के बारे में ये कहते हुए दिखाई दिए सना भी कुछ समय बाद सोफिया की तरह ही ऐसा करते दिखाई देंगी|
सोफिया का जबाब
सोफिया ने कहा, ‘मैं सना खान के साथ अपनी तुलना से तंग आ गई हूं. कुछ लोगों को पता नहीं क्या हो गया है. उन्हें लगता है कि आध्यात्म का सिर्फ कपड़ों से लेना-देना है! आपको बता दूँ कि, जब मैं नन थी, तो मैंने 18 महीनों तक सेक्स नहीं किया था|
मैं आज भी मदर सोफिया हूं, इसके अलावा सना खान के बारे में बोलते हुए सोफिया ने कहा, कि वो जो चाहे कर सकती हैं, ये उनकी पर्सनल लाइफ है|