सैफ अली खान ने भगवान राम को लेकर दिए बयान पर मांगी माफी
सैफ अली खान ने भगवान राम पर दिए अपने बयान पर बैकफुट पर आते हुए माफ़ी मांगी है|
गौरतलब,है आलोचकों के अनुसार उनकी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष में रावण का अच्छा पक्ष दिखाया गया है, और राम की क्षवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है| बता दें, फिलहाल इस मामले पर एक्टर सैफ अली खान का रिएक्शन आ गया है|
विवादित बयान पर सैफ का माफीनामा
सैफ अली खान ने कहा कि, मुझे पता चला है, कि मेरे एक इंटरव्यू के दौरान कही गई बातों से लोगों को ठेस पहुंची है| मेरी मंशा ऐसा करने की बिलकुल नहीं थी|
मैं अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं, और उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं, जिन्हें मेरी बात से ठेस पहुंची है| मेरे लिए भगवान राम हमेशा से हीरो की छवि वाले रहे हैं|
आदिपुरुष बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है, और हमारी पूरी टीम इस महान कहानी को पर्दे पर उतारने के लिए जुटी हुई है|
आदिपुरुष 2022 में होगी रिलीज
फिल्म आदिपुरुष की अगर बात करें, तो यह साउथ सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म है| इस फिल्म में प्रभास राम के रोल में तो वहीं सैफ अली खान लंकापति ‘लंकेश के रोल में नजर आएंगे| यह मोस्ट अवेटेड मूवी आदिपुरुष 11 अगस्त 2022 को रिलीज की जाएगी|