रयान काजी: 9 साल के अरबपति YouTuber बच्चे ने की इस साल सबसे ज्यादा कमाई
रयान काजी: आजकल यूट्यूब और वी-लॉगिंग का ट्रेंड काफी बढ़ रहा है, जिसके तहत कई लोग यूट्यूब पर अपना चैनल शुरु करते हैं, मगर कुछ ही लोग बड़ा नाम कमाते हैं|
फॉर्ब्स ने हाल ही में 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर्स की लिस्ट जारी की है, जिसमे एक 9 साल के बच्चे ने बाजी मारी है|
साल में 2 अरब 18 करोड़ रुपये की कमाई
अमेरिका के के रहने वाले रयान काजी ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर्स की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है|
9 साल के रयान ने इस साल 29.5 मिलियन डॉलर की कमाई की है, रयान के यूट्यूब चैनल का नाम ‘रयान वर्ल्ड’ (Ryan’s World) है, और उनके यूट्यूब चैनल पर 41.7 मिलियन सब्स्क्राइबर्स हैं|
अपने अनबॉक्सिंग के वीडियोज के लिए रयान फेमस हैं, रयान अपने वीडियो में खिलौनों के पैकेज से निकालकर उनके बारे में बताते हैं, रयान के चैनल पर 12 बिलियन तक व्यूज आते हैं|
रयान अनबॉक्सिंग के अलावा खुद से किए साइंस एक्सपेरिमेंट्स वीडियोज भी अपलोड करते हैं|
जानकारी के मुताबिक, रयान खुद के सामान भी बेचते हैं, जिसमें खिलौने, बैगपैक और कई तरह के सामान शामिल हैं, बता दें, रयान ने पिछले साल लगभग 200 मिलियन डॉलर की सेल की थी|