राष्ट्रीय जनता दल का नया फरमान, विधायकों को पार्टी फंड में देने होंगे 10 हजार रुपये
राष्ट्रीय जनता दल का नया फरमान जारी हुआ है, जिसके मुताबिक, अब से हर महीने विधायकों और विधान पार्षदों को हर महीने पार्टी फंड में 10 हजार रुपये जमा करवाने का निर्देश जारी किया है|
जानकारी के मुताबिक, कई विधायकों और MLC ने ये रकम जमा करानी शुरू भी कर दी है|
खबर के अनुसार, पहले सभी विधायकों को 25 हजार रुपये महीना जमा कराने का निर्देश जारी किया था, मगर विधायकों और MLC ने इसका विरोध किया, इसके बाद रकम को घटाकर 10 हजार रुपये प्रति महीना किया गया है|
पूर्व विधायकों और पूर्व MLC को भी आदेश जारी
बता दें, पैसा जमा कराने के लिए पूर्व विधायकों और MLC को भी नहीं बख्शा जा रहा है|
आरजेडी के पूर्व विधायकों और पूर्व MLC को भी हर महीने 4 हजार रुपये पार्टी फंड में जमा करने के निर्देश है|
वहीं अब इस मामले पर जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता अजय आलोक ने निशाना साधा है|
अजय आलोक ने ट्विटर पर लिखा, “पहले टिकट के लिए पैसा दो, जीतने के बाद तनख्वाह में कमीशन दो, हार गए तो पेंशन में कमीशन दो, अबे नोट खाते हो क्या? भूख की सीमा होती है, पैसे के मामले में लालू प्रसाद आपसे आगे निकल गया यह…कुबेर का राक्षसी साधक है यह”…