चॉकलेट की नदी: जब शहर में चारों तरफ अचानक बहने लगा था चॉकलेट का सैलाब
आमतौर पर सड़कों पर बारिश तो कभी किसी लीकेज की वजह से केवल पानी ही पानी देखने को मिलता है, लेकिन जर्मनी में कुछ दिनों पहले एक ऐसी गजब की घटना हुई जहां पर सड़को पर पानी नहीं बल्कि चॉकलेट की नदी बहती देखी गई थी|
बता दें, कि चॉकलेट की यह नदी इतनी खतरनाक साबित होने लगी, जिसके चलते वहां प्रशासन को रेस्क्यू के लिए फायर ब्रिगेड की मदद लेनी पड़ी थी|
जर्मनी के शहर वेस्टोनन में हुआ ये हादसा
जर्मनी के एक शहर वेस्टोनन में अचानक से सड़कों पर भारी मात्रा में चॉकलेट बहने लगा था| इस नजारे को देखकर लग रहा था, कि जैसे सड़क पर चॉकलेट की नदी बह निकली हो|
जानकारी के मुताबिक, वेस्टोनन में एक चॉकलेट फैक्ट्री थी, और अचानक इस फैक्ट्री में मौजूद चॉकलेट के स्टोरेज का एक बड़ा टैंक लीकेज हो गया था, और इस लीकेज से ही यहां सड़क पर चॉकलेट नदी की तरह ही बहने लगा|
इस बड़े लीकेज की वजह से लगभग एक टन चॉकलेट सड़कों पर बह गया था, जिससे सड़क पर फिसलन बढ़ गई थी|
इस समस्या को देखते हुए चॉकलेट को साफ़ करने के लिए फायर ब्रिगेड की मदद लेनी पड़ी थी|
आपको बता दें, उस समय सोशल मीडिया पर इस चॉकलेट की नदी की तस्वीरें बहुत तेजी से वायरल हुईं थी|