पड़ोसन से रिश्ता रखने के लिए घर में बनाई ख़ुफ़िया सुरंग, पति ने रंगे हाथ दबोचा
एक शादीशुदा आदमी ने अपनी पड़ोसन से रिश्ता रखने के चक्कर में घर में सुरंग ही बना डाली| जानकारी के मुताबिक, मैक्सिको की यह महिला पति के साथ घर में रहती थी, लेकिन जब महिला का पति ऑफिस चला जाता था, तब सुरंग के जरिए उसका प्रेमी उससे मिलने पहुंच जाता था|
डेली मेल के मुताबिक, मैक्सिको के तिजुआना इलाके में रहने वाले इस प्रेमी युवक का नाम अल्बर्टो है, और इसी आशिक़ ने पड़ोसी महिला के घर तक जाने के लिए एक गुप्त सुरंग तैयार कीथी|
पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ा
इस गुपचुप प्रेम का खुलासा तब हुआ, जब एक दिन पामेला का पति जॉर्ज अपने काम से जल्दी घर लौट आया, और फिर पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया|
पति ने देखा कि अल्बर्टो एक काउच के पीछे छिपा है, और फिर अचानक गायब हो गया|
उस युवक के अपने घर से अचानक गायब होने के बाद जॉर्ज ने जब पड़ताल की तो उन्हें काउच के नीचे एक सुरंग मिली, और जब जॉर्ज सुरंग में घुसे तो वह अल्बर्टो के घर तक पहुंच गए|
वहीं, राज से पर्दा उठने के बाद अल्बर्टो ने जॉर्ज से गुजारिश की कि इस अफेयर के बारे में वह उसकी पत्नी को न बताए| हालांकि, मामला बढ़ता देख पुलिस को बुलाना ही पड़ा|