रीमा सेन के इस बोल्ड फोटोशूट पर हुआ था विवाद, एक्ट्रेस के खिलाफ जारी हुआ था वारंट
रीमा सेन ने कई बंगाली थियेटर में काम किया और अपने अभिनय को निखारा| साउथ में एक्टिंग करने के बाद साल 2001 में उन्हें बड़े पर्दे यानि बॉलीवुड में मौका मिला|
अभिनेता फरदीन खान के ऑपोसिट 2001 में फिल्म “हम हो गए आपके” में नजर आईं| लेकिन, यह मूवी कुछ खास कमाल नहीं कर पायी और उसके बाद वह वापिस साउथ फिल्मों की ओर चली गई|
बता दे, जाल द ट्रैप में भी वह सनी देओल के साथ काम कर चुकी हैं| लेकिन, इस अभिनेत्री को गैंग्स ऑफ वासेपुर में छोटे रोले के लिए नोटिस किया गया था|
गैंग्स ऑफ वासेपुर के दो पार्ट्स में रीमा नजर आ चुकी हैं| इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नज़र आए थे|
रीमा सेन अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बोल्ड फोटोशूट की वजह से सुर्ख़ियों में रह चुकी हैं| एक तमिल अखबार के लिए रीमा ने फोटोशूट कराया, जिसे अश्लील बताया गया और इस शूट को लेकर उस समय काफी बवाल भी मचा था|
यहाँ तक कि, मदुरई कोर्ट ने 2006 में अभिनेत्री के खिलाफ एक गैर जमानती वारंट जारी किया था| रीमा ने 2012 में अपने फ़िल्मी करियर को अलविदा कहते हुए एक बिजनेसमैन से शादी कर ली|