रामविलास पासवान के निधन से दुखी पीएम मोदी ने कहा, दोस्त का जाना व्यक्तिगत क्षति
लंबी बीमारी के बाद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया| उनके बेटे और एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस की पुष्टि की है|
चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में लिखा है, “पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं. Miss you Papa…”
रामविलास पासवान के निधन की खबर आते ही राजनेताओं की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आईं हैं|
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “मैं शब्दों से परे दुखी हूं. हमारे राष्ट्र में अब एक ऐसा शून्य है| जो शायद कभी नहीं भर सकेगा| मेरे लिए उनका जाना एक व्यक्तिगत क्षति है. मैंने एक दोस्त, मूल्यवान सहयोगी और ऐसे व्यक्ति को खो दिया है| जो हर गरीब की गरिमापूर्ण जिंदगी की सुनिश्चित करने के लिए बेहद उत्सुक था.”

चिराग पासवान से फोन पर कई नेताओं ने की बात
रामविलास पासवान के निधन के बाद जहां सोशल मीडिया पर लोग अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं| वहीं दूसरी तरफ तमाम बड़े नेताओं ने उनके बेटे चिराग पासवान को फोन कर उन्हें सांत्वना भी दी|
खबर है कि, पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, ने चिराग पासवान से फोन पर बात की है|