स्वनिधि योजना से आपको भी मिल सकता है बिना गारंटी के लोन, तरीका जानिए
उत्तर प्रदेश के ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की|
सरकार की यह स्कीम रेहड़ी-पटरी से अपनी आजीविका चलाने वालों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है|
बता दें, लॉकडाउन के दौरान सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी से रोज रोटी कमाने वाले दुकानदारों के जीवन पर खासा असर पड़ा था|
ऐसे में सरकार इन लोगों को फिर से अपना कारोबार शुरू करने के लिए किफायती दरों पर लोन दे रही है|
लोन देने वाली इस योजना का नाम pmsvanidhi (पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि) रखा गया है|
बिना गारंटी वाला लोन
सरकारी लोन वाली इस स्वनिधि योजना को जून 2020 को शुरू किया गया था|
इसकी सबसे बड़ी खासियत यही है, कि इसके तहत वितरित किए गए लोन पर किसी तरह की गारंटी नहीं ली जाती है|
रेहड़ी-पटरी वालो को फायदा
इसके तहत रेहड़ी-पटरी वाले छोटे दुकानदारों को 10 हजार रुपये तक का कर्ज मिल जाता है|
जिससे उन्हें अपना कारोबार फिर से शुरू करने में मदद मिल सके|
इसके स्कीम में ठेले वाले दुकानदार, जैसे नाई, मोची, पान वाला, लॉन्ड्री आदि को चिन्हित किया गया है|
इसके अलावा इसमें ठेले पर सब्जी, फल वाले, चाय, पकौड़े, ब्रेड, अंडे, कपड़े, दस्तकारी उत्पाद बेचने वाले शामिल किए गए हैं|
ऐसे मिल सकेगा 10 हजार तक का लोन?
स्वनिधि योजना के लिए दुकानदार को इस स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाना पड़ेगा |
इसके उपरांत ‘प्लानिंग टू अप्लाई फॉर लोन?’ ऑप्शन पर प्रेस करें|
इसके बाद पुरे पेज को ध्यान से पढ़कर नीचे व्यू मोर पर क्लिक करें|
इसके बाद ‘व्यू/डाउनलोड फॉर्म’ पर क्लिक करना पड़ेगा, और फिर लोन के लिए फॉर्म खुल जाएगा|
फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर उसे भरने के बाद जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ अटैच कर संबंधित सरकारी दफ्तर में जमा करवाना पड़ेगा|
Note: – फॉर्म के साथ जमा होने वाले जरूरी कागजात की सूची आपको वेबसाइट के आधिकारिक पेज पर मिल जाएगी