काशी से पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना, बोले- कुछ लोगों के लिए परिवार सबसे पहले
देव दीपावली के मौके पर काशी से पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, कुछ लोगों के लिए विरासत का मतलब ही उनका खुद का परिवार है|
कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के शुभ अवसर पर मोदी ने कहा, कि आज के दिन दान का विशेष महत्व है|
प्रधानमंत्री ने कहा, कि आज रात में सारनाथ में लेजर शो का भी साक्षा बनूंगा| पीएम मोदी ने कहा, कि कोरोना के चलते चीजें काफी बदल गई, लेकिन इसका काशी की भक्ति और शक्ति पर कोई असर नहीं पड़ा|
प्रधानमंत्री ने कहा, की वाराणसी से जो माता अन्नपूर्णा की मूर्ति चोरी हो गई थी, एक बार फिर वह वापस आ रही है|
उन्होंने कहा, कि हमारी देवी देवताओं की यह प्रचीन मूर्तियां आस्था के प्रतीक के साथ ही हमारी अमूल्य विरासत भी है| उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, कि अगर यह प्रयास पहले किया गया होता तो काफी मूर्तियां पहले ही आ चुकी होतीं|
पीएम मोदी ने कहा, कि हमारे लिए विरासत का मतलब होता है, धरोहर जबकि कुछ लोगों के लिए विरासत का मतलब होता है अपना केवल परिवार|
हमारे लिए विरासत का मतलब है, हमारी संस्कृति, हमारी आस्था, हमारे मूल्य! लेकिन, कुछ लोगों के लिए विरासत का मतलब है, सिर्फ अपनी प्रतिमाएं, अपने परिवार की तस्वीर. यही कारण है कि उनका ध्यान परिवार को बचाने जबकि हमारा ध्यान देश की विरासत को बचाने में लगा रहा|