कोरोना वैज्ञानिकों के साथ चर्चा करने अहमदाबाद, पुणे और हैदराबाद जाएंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कोरोना वैज्ञानिकों के साथ चर्चा और वैक्सीन बनने की प्रक्रिया का जायज़ा लेने पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद का दौरा करेंगे|
PMO ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीका विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की व्यक्तिगत समीक्षा करने के लिए तीन शहरों की यात्रा पर जाएंगे| वह अहमदाबाद में जाइडस कैडिला पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जायेंगे.’
पीएमओ के अनुसार, कि इन केंद्रों का दौरा करेंगे, और वह वैज्ञानिकों के साथ चर्चा कर टीकाकरण के लिए तैयारियों, चुनौतियों और प्रयासों का खाका तैयार करने के संबंध में जानकारी भी हासिल करेंगे|
गुजरात
गुजरात के अहमदाबाद के पास प्रमुख दवा कंपनी ‘जाइडस कैडिला’ के संयंत्र का मोदी दौरा करेंगे, और वहां विकसित किए जा रहे, कोविड-19 के टीके के बारे में जानकारी हासिल करेंगे|
पुणे
गुजरात के बाद मोदी पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा करेंगे, जिसने कोविड-19 का टीका विकसित करने के लिए दवा कम्पनी ‘एस्ट्राजेनेका’ और ‘ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी’ के साथ भागीदारी की है|
हैदराबाद
यहाँ प्रधानमंत्री मोदी कोविड-19 का टीका विकसित कर रही कंपनी ‘भारत बायोटेक’ के केंद्र का दौरा करेंगे| बता दें, भारत बायोटेक’ द्वारा विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके के तीसरे चरण का ट्रायल जारी है|