कंगना रनौत के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग पर बोलीं एक्ट्रेस
कंगना रनौत के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने के लिए मुंबई के हाई कोर्ट में याचिका दायर करवाई गई है|
याचिका में कहा गया है, कि कंगना अपने अपने उग्र ट्वीट्स के जरिए देशभर में नफरत फैला रही हैं, इसलिए उनके ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया जाए|
कंगना रनौत की प्रतिक्रिया
कंगना ने इस मामले पर अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट लिखा, ‘हा हा हा मैं लगातार अखंड भारत के लिए खड़ी रही हूं, हर दिन टुकड़े-टुकड़े गैंग से लड़ रही हूं, और मुझ पर ही देश को विभाजित करने का आरोप लग रहा है| वाह क्या बात है, वैसे भी ट्विटर मेरे लिए एक अकेला प्लेटफॉर्म नहीं है, एक चुटकी बजाते ही हजारों कैमरे मेरा बयान लेने के सामने आ जाएंगे.’
एक और ट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा, ‘टुकड़े गैंग याद रखो, तुम्हें मेरी आवाज दबाने के लिए मुझे मारना पड़ेगा, और तब मैं हर भारतीय के जरिए बात करूंगी| यही मेरा सपना है, तुम कुछ भी करोगे वो मुझे मेरे सपने और उद्देश्य का एहसास कराएगा और इसीलिए मैं अपने दुश्मनों का सम्मान करती हूं.’
कंगना पर अलग-अलग मामलों में केस दर्ज
जानकरी के लिए बता दें, कि कंगना रनौत पर फिलहाल अभी 4 अलग-अलग मामलों में केस दर्ज हैं| अभी हाल ही में गीतकार जावेद अख्तर ने उन पर मानहानि का केस दर्ज कराया था|
कंगना के उस बयान पर जावेद अख्तर ने आपत्ति जताई थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि जावेद अख्तर ने उन्हें घर बुलाकर धमकाया और ऋतिक रोशन से माफी मांगने के लिए कहा था|