अनानास फल: आखिर कैसे एक फ्रूट को लेकर आपस में भिड़ गए चीन और ताइवान?
अभी हाल ही में चीन ने ताइवान से आने वाले अनानास फल पर भी बैन लगा दिया है।
चीन ने इस प्रतिबंध के पीछे अजीबोगरीब तर्क देते हुए कहा है, कि वहां से आने वाले अनानास में कीड़े पाए गए हैं, और इस फल को लेकर बायोसेफ्टी का मुद्दा है।
बता दें कि ताइवान को चीन की इस पाबंदी से भारी नुकसान हो सकता है। दरअसल, ताइवान की अर्थव्यवस्था का काफी मजबूत आधार अनानास रहा है।
ताइवान में अनानास की बंपर पैदावार
ताइवान में पिछले कुछ सालों से सालाना 420,000 टन के करीब अनानास की पैदावार हो रही है, और फिलहाल चीन सबसे बड़ा खरीददार रहा है, जो कुल आयात का 90 फीसदी हिस्सा ले लेता है।
लेकिन, साल 2020 में ही चीन ताइवान के प्रति एकदम से सख्त हो गया। चीन के मुताबिक ताइवान से आए फल की खेप में कीड़े लगे अनानास थे, और जिस वजह से बायोसेफ्टी को ध्यान में रखते हुए वह खरीददारी बंद कर सकता है।
चीन ने की आधिकारिक घोषणा
अब चीन की तरफ से बैन की आधिकारिक घोषणा करने के बाद ताइवान विदेश मंत्रालय ने इसे अपने खिलाफ दुष्प्रचार बताते हुए ट्वीट कर कहा, कि उसकी तरफ से भेजे जा रहे 100 प्रतिशत फल सख्त निगरानी से गुजरते हैं|
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, क्योंकि चीन की ये पुरानी आदत है, कि किसी भी देश से मतभेद बढ़ने पर वो उस देश पर कोई ना कोई आरोप लगाकर अपना व्यापार बंद कर ही लेता है|