मैन ऑफ द सीरीज ट्रॉफी नटराजन को सौंपते हुए पंड्या ने कहा- आप असली हकदार
हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर मैन ऑफ द सीरीज ट्रॉफी नटराजन को सौंपते हुए फोटो भी शेयर की।
सीरीज समापन के साथ हार्दिक पंड्या को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया, लेकिन उन्होंने अपनी यह ट्रॉफी पहली टी-20 सीरीज खेल रहे तेज गेंदबाज टी नटराजन को सौंप दी।
पंड्या ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘नटराजन, इस सीरीज में आपका प्रदर्शन शानदार रहा। आपने टीम को मुश्किल हालात में जीत दिलाई। डेब्यू सीरीज में आपने कड़ी मेहनत की और अपना टैलेंट दिखाया। मेरी ओर से आप ही इस मैन ऑफ द सीरीज के असली हकदार हो भाई।’’
टीम इंडिया को नटराजन ने मैच जिताया
दूसरा टी-20 में अपने बेहतर परफॉरमेंस की वजह से पंड्या को मैन ऑफ द मैच दिया गया था। तब पंड्या ने कहा था, कि भारत ने ये मैच नटराजन की वजह से जीता है और ट्रॉफी उन्हें ही मिलनी चाहिए।
पंड्या ने के मुताबिक, ‘‘नटराजन ने मैच में शानदार बॉलिंग की। उनकी बॉलिंग की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने 10 से 15 रन कम बनाए और हमें 10 से कम रन रेट का टारगेट मिला।
सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट नटराजन ने लिए
टी नटराजन ने सीरीज में 3 मैच खेले, जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। उन्होंने अपने पहले डेब्यू टी-20 मैच में 3 विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।