पामेला गोस्वामी: ये हैं बीजेपी युवा नेता जिन्हें कोकीन के साथ किया गया अरेस्ट
कोलकाता में शुक्रवार को बीजेपी की युवा नेता पामेला गोस्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है|
खबर के मुताबिक, पामेला अपनी कार के अंदर कोकीन लेकर जा रही थीं, तभी पुलिस ने उन्हें उनके दोस्त प्रोबिर कुमार डे के साथ गिरफ्तार किया है|
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि पामेला अपनी कार में कोकीन लेकर कहीं जा रही हैं| जिसके बाद कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके में पुलिस ने पामेला की गाड़ी की तलाशी की तो गाड़ी में रखे बैग से 100 ग्राम पदार्थ मिला|
फिलहाल पामेला से पुलिस पूछताछ कर रही है, और इसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा…
बीजेपी युवा मोर्चा की नेता
बता दें, कि पामेला भारतीय जनता युवा मोर्चा की बंगाल इकाई की महासचिव हैं, और अक्सर सोशल मीडिया पर वे बीजेपी की रैलियों की तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं| इसके अलावा पामेला बीजेपी के नेताओं के साथ प्रचार करती नजर आ चुकी हैं|
बीजेपी नेता मुकुल रॉय और बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के साथ भी पामेला नजर आ चुकी हैं|
खबर के मुताबिक, पहले से ही पुलिस को पामेला के ड्रग के लेनदेन में शामिल होने का शक था|
पुलिस ने बताया कि पामेला और प्रबीर के बीच लंबे समय से दोस्ती है, और पुलिस को काफी समय से संदेह था, कि पामेला नशा कारोबार से जुड़ी हुई हैं, जिस वजह से पुलिस ने उन पर निगाह रखी हुई थी|