ऑनलाइन क्लास में टीचर ने डांटा तो छात्रा ने शिक्षिका की फेक ID बनाकर किया ऐसा काम
लखनऊ में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें ऑनलाइन क्लास में टीचर के डांटने पर छात्रा ने सोशल मीडिया पर टीचर की फेक आईडी बना दी|
छात्रा ने शिक्षिका के नाम की आईडी बना कर अश्लील कमेंट किए| जिसके बाद टीचर की शिकायत पर साइबर सेल की मदद से पुलिस ने छात्रा को पकड़ और पूछताछ के बाद छोड़ दिया|
पहले भी बना चुकी है फर्जी फेसबुक आइडी
वहीं इस मामले पर साइबर क्राइम ने कहा, कि इस घटना से पहले भी इसी छात्रा ने एक शिक्षिका की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर उस पर अश्लील मैसेज और कमेंट किए थे|
लगभग चार महीने पहले बाराबंकी के कॉलेज की आनलाइन क्लासेज में पढ़ाई पर टीचर ने छात्रा को डांट दिया था| इस बात से नाराज छात्रा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शिक्षिका के नाम से कई फर्जी आईडी बनाईं|, और फिर शिक्षिका के फ्रेंड्स लिस्ट में जुड़े लोगों पर अश्लील कमेंट औ गाली-गलौज वाले मैसेज भेजे थे|
जिसके बाद शिक्षिका ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसपर साइबर सेल ने आईपी एड्रेस से लोकेशन को ट्रेस कर आरोपी छात्रा को पकड़ लिया गया है|
इसके बाद उसे साइबर क्राइम के ऑफिस लाकर पूछताछ की गई, जहां छात्रा ने अपनी गलती मान ली और फिर उसे एक वार्निंग नोटिस देकर छोड़ दिया गया|