OMG: 8 हफ्ते के बच्चे को दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन, मासूम को है ये बीमारी
OMG: जिस अजीब बीमारी की वजह से उस मासूम को 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन दिया जाएगा, दरअसल इस बीमारी का नाम है, जेनेटिक स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी यानी कि SMA…
16 करोड़ का एक इंजेक्शन सुनते ही अब आप सोच रहे होंगे, कि दुनिया में ऐसी भी कोई बीमारी है, जो कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक है, और जिसका इलाज इतना महंगा है|
जेनेटिक स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी (SMA)
जेनेटिक स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी यानी SMA शरीर में एसएमएन-1 जीन की कमी की वजह से होती है|
सीने की मांसपेशियां इससे कमजोर होने लगती हैं, और सांस लेने में दिक्कत होने लगती है|
यह बीमारी ज्यादातर बच्चों को ही होती है, और बाद में दिक्कत बढ़ने के साथ मरीज की मौत हो जाती है| ब्रिटेन में ये बीमारी ज्यादा है, और वहां करीब 60 बच्चे हर साल इस गंभीर बीमारी के साथ पैदा होते हैं|
क्यों यह इंजेक्शन है दुनिया में सबसे महंगा
इस रोग से सबसे ज्यादा बच्चे ब्रिटेन में पीड़ित हैं, लेकिन वहां इसकी दवा नहीं बनती है| बता दें, इस इंजेक्शन का नाम जोलगेनेस्मा है, ब्रिटेन में इलाज के लिए इस इंजेक्शन को अमेरिका, और जापान से मंगाया जाता है|
पीड़ित मरीज को सिर्फ एक ही बार यह इंजेक्शन दिया जाता है, इसी वजह से यह इतनी महंगी है|
माता-पिता ले रहे क्राउड फंडिंग की मदद
पहले तक इस बीमारी का इलाज भी संभव नहीं था, लेकिन 2017 में काफी रिसर्च और टेस्टिंग के बाद सफलता मिली और उसके बाद इंजेक्शन का उत्पादन शुरू किया गया|
बता दें, 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन जिस बच्चे को लगाया जाएगा, उसका नाम एडवर्ड है|
इस महंगे इलाज के लिए एडवर्ड के माता-पिता ने क्राउड फंडिंग से पैसे जुटाने की मुहिम शुरू की है, और अब तक उन्हें 1.15 करोड़ रुपये बतौर मदद के रूप में मिल भी चुके हैं| वहीं माता-पिता ने कहा, उनके लिए पैसे से ज्यादा कीमती मासूम की जिंदगी है|