नर्स ने कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ अस्पताल के बाथरूम में बनाए संबंध, सस्पेंड
खबर के मुताबिक, इंडोनेशिया के एक अस्पताल में एक नर्स ने कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर लिए|
बता दें, कि इस घटना के सामने आते ही इस पुरूष नर्स को सस्पेंड कर दिया गया है|
अस्पताल के टॉयलेट में बनाए संबंध
जानकारी के अनुसार, अस्पताल के टॉयलेट में दोनों लोगों ने आपस में संबंध बनाए| दरअसल, ये घटना तब सामने आई, जब इस कोरोना मरीज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर व्हाट्सएप मैसेज के कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए|
इंडोनेशिया नेशनल नर्स एसोसिएशन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया, कि ये सच है कि, विस्मा एटलेट इमरजेंसी अस्पताल में एक हेल्थ वर्कर और एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के समलैंगिक संबंध की बात सामने आई है|
वहीं पुलिस ने इस हेल्थ वर्कर को अरेस्ट कर लिया है, और वही मरीज अभी भी कोरोना पॉजिटिव है|
रिपोर्ट्स के मुताबिक, माना जा रहा है, कि ट्विटर पर तस्वीरें डालने के चलते दोनों लोगों को पॉर्नोग्राफी कानून के तहत कार्यवाही की जा सकती है|
इंडोनेशिया में समलैंगिक रिश्ते बनाना अपराध नहीं
मालूम हो, कि इंडोनेशिया में समलैंगिक रिश्ते बनाना क्राइम की श्रेणी में नहीं आता है लेकिन, एलजीबीटी समुदाय के अधिकारों को बचाने के लिए कानूनों की कमी की वजह से इस इस्लामिक देश में इस समुदाय के लोगों को आज भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है|