निधि भानुशाली: अपनी बिकिनी फोटोज को देख फूटा तारक मेहता शो की ‘सोनू’ का गुस्सा
कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर निधि भानुशाली का बदला रूप देख उनके तमाम फैन्स दंग रह गए थे| इनमें से कुछ ने तो कई तरह के कमेंट भी कर दिए गए थे| फिलहाल, एक्ट्रेस की बिकनी में कई फोटोज वायरल हो चुकी हैं|
लेकिन, जब से सोशल मीडिया पर उनकी बिकिनी फोटोज वायरल हुई हैं, वे खासा नाराज हो गई हैं, और उनका गुस्सा फूट पड़ा है| उनके अनुसार, ऐसा होना ठीक नहीं है|

बिकिनी फोटोज में लोगों को ज्यादा दिलचस्पी
एक ऑनलाइन न्यूज पोर्टल को दिए अपने इंटरव्यू में निधि भानुशाली ने कहा है, कि ये जान उन्हें हैरानी होती है, कि लोगों को उनकी बिकिनी फोटोज में कुछ ज्यादा दिलचस्पी आ रही है|
उनके मुताबिक, ये मेरी जिंदगी लाइफ है, मैं जो अपनी जिंदगी में करती हूं, वो सब शेयर करती हूं. मेरी तरह बाकी सभी करते हैं ऐसा, अब मुझे क्या पता था, कि ये सब ट्रेंड करने लगेगा|
निधि आगे कहती हैं- ये मजे की बात है, क्योंकि इस समय कई बड़े मुद्दों पर बात होनी चाहिए, लेकिन लोगों को सिर्फ मेरी बिकिनी फोटोज के बारे में बात करनी है|
निधि के अनुसार, इस बारे में उन्होंने अपने दोस्तों को भी बताया था, उनके दोस्त भी ये सब जान हैरान रह गए थे, कि उनकी बिकिनी फोटोज क्यों ट्रेंड कर रही थीं|
अब तारक मेहता नहीं देखती
इस ट्रेंडिंग टॉपिक से हटकर जब उनसे तारक मेहता शो के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया, कि अब वे लाइफ में मूव ऑन होना चाहती हैं|
निधि भानुशाली ने वैसे ये भी बताया है, कि फिलहाल उन्होंने अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो देखना छोड़ दिया है| निधि के मुताबिक, अब उन्हें इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं है, कि वर्तमान में पलक सिधवानी इस शो में सोनू का रोल कैसे प्ले कर रही हैं|