New Year Do and Don’ts: नए साल पर भूलकर ना करें ये काम, माने जाते हैं अशुभ
New Year Do and Don’ts: दुनिया भर में नए साल के पहले दिन गुड लक लाने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं, इसके लिए आपको साल के पहले दिन कुछ खास कामों से दूरी ज़रूर बना लें|
साल के पहले दिन इन बातों का रखें ख़्याल
1- नए साल की शुरुआत में हमेशा खुश रहने की कोशिश करिए, रोइए नहीं वरना लोक मान्यता के अनुसार, इससे पूरे साल आपकी खुशहाली पर ग्रहण लग सकता है|
2- नए साल पर कोई भी चीज टूटे नहीं इससे दुर्भाग्य आता है, और हो सके तो इस दिन काले रंग के वस्त्रों से परहेज करें|
3- नए साल में कोशिश करें, पर्स में कैश जरूर रखें, इससे साल भर पैसों का अभाव नहीं रहेगा|
4- घर का कोई सामान नए साल पर बाहर ना फेंकें, हो सके तो साफ-सफाई पहले करके नए साल से पहले ही सारी कूड़ा बाहर फेंक दें|
5- नए साल पर कैंची और धारदार चीजों आदि का भी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि, इससे समृद्धि में कमी आती है|
6- साल के पहले दिन में किसी को कर्ज या उधार तो बिल्कुल भी ना दें, मान्यता है, कि ऐसा करने से साल भर आपके हाथ से पैसा बाहर जाता रहेगा|
नए साल के गुडलक
नए साल पर दाल का सूप पीना या या फिर घी शक्कर खाना गुडलक लाने वाला माना जाता है|
इसके अलावा नए साल पर लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है| नए साल में डांस और मिलकर नाचेंगे गाने से प्रेम और संपन्नता में वृद्धि होती है|