न्यूड युवक जब पांडा का मुखौटा लगाकर हाइवे पर लगा दौड़ने, वीडियो हुआ वायरल
अमेरिका के ओहियो में 15 दिसंबर को हाइवे पर लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब हाथ में सेल्फी स्टिक लिए पूरी तरह न्यूड युवक सड़क पर दौड़ लगाने लगा|
ओहियो के कोलंबस की है घटना
यह घटना बीते 15 दिसंबर की है, जब युवक ओहियो के कोलंबस में हाइवे I-670 पर पूरी तरह नग्न होकर स्केटिंग शूज में दौड़ रहा था|
लेकिन, उसे पहचानने में मुश्किल हो रही थी, क्योंकि, युवक ने अपने सिर पर पांडा वाला मुखौटा लगा रखा था|
इस तरह बिना कपड़ों के गेटउप को देखकर कई लोगों ने इस पर नाराजगी जताई|
जानकारी के लिए बता दें, कि जिस जगह वो व्यक्ति स्केटिंग शूज पहनकर दौड़ रहा था, उस अंतरराज्यीय राजमार्ग पर पैदल चलने की अनुमति नहीं है| वहां के स्थानीय लोगों ने भी इसे सुरक्षा का मुद्दा बताते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की|