मौनी रॉय दुबई के इस रईस शख्स के साथ जल्द ही रचाने वाली है शादी!
फिल्मी खबरों की मानें, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय बहुत जल्द दुबई में रहने वाले सेटल्ड बैंकर सूरज नांबियार से शादी करने जा रही हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मौनी और सूरज नांबियार पिछले कुछ वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों का परिवार भी एक-दूसरे के बेहद करीब है|
गौरतलब है, कि पहली बार सूरज और मौनी की डेटिंग जानकारी साल 2019 में सामने आई थी, हालांकि मौनी ने उस वक्त इसे रुमर कहकर खारिज कर दिया था।
दरअसल, मौनी की एक दोस्त रूपाली कडयान ने मौनी और सूरज की तस्वीर शेयर की थी, इसके बाद यह खबर फैल गई की सूरज और मौनी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
मौनी ने उस वक्त मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे सही व्यक्ति से मिलने की जरूरत है, मैं किसी को नहीं चुन सकती और डेटिंग शुरू नहीं कर सकती।’
फिलहाल वर्कफ्रंट की बात जाए, तो मौनी रॉय आलिया भट्ट- रणबीर कपूर स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी जिसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं।